Home उत्तराखंड तीन वाहन सीज, तीस वाहनों का चालान काटा

तीन वाहन सीज, तीस वाहनों का चालान काटा

विकासनगर। परिवहन विभाग ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर तीन वाहनों को सीज किया जबकि तीस वाहनों का चालान किया। मंगलवार को परिवहन विभाग ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान सेलाकुई से लेकर हरबर्टपुर-विकासनगर-कालसी हाईवे पर चला। इस दौरान परिवहन विभाग की टीम ने तीस वाहनों का चालान काटा व तीन वाहनों को सीज किया है। सीज किये गये वाहनों में टैक्स जमा न होने पर एक डंपर, ओवरलोडिंग में एक ई-रिक्शा और एक डिलीवरी वैन को सीज किया गया है। जबकि बारह मोटर साइकिलों का चालान किया गया है। इन मोटरसाइकिलों में सवार लोग बिना हेलमेट के मोबाइल फोन पर बातचीत करते हुए पकड़े गये। जबकि 18 अन्य वाहनों में बस, टैक्सी, कार आदि वाहनों का चालान किया गया। इनमें ओवरलोडिंग व यातायात नियमों का उल्लंघन किये जाने पर परिवहन विभाग की टीम ने चालान काटा है। एआरटीओ रावत सिंह कटारिया ने बताया कि हाईवे पर यातायात नियमों का उल्लंघन किये जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। जिसके लिए प्रत्येक दिन अभियान चलाया जा रहा है। कहा कि किसी भी सूरत में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा।