Home उत्तराखंड रुड़की में भूकंप के झटके, भूकंप की तीव्रता 5.8 रही

रुड़की में भूकंप के झटके, भूकंप की तीव्रता 5.8 रही

रुड़की। रुड़की में भी मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस हुए। ऊपरी मंजिलों में रहने वालों को इसका ज्यादा पता चला। भूतल में रहने वाले अधिकांश लोगों को इसका अहसास नहीं हुआ। दोपहर करीब ढाई बजे के आसपास झटके महसूस हुए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई। बताया गया कि भूकंप का केंद्र जमीन से दस किलोमीटर नीचे नेपाल में था। स्थानीय निवासी अतुल सिंह, विनय, अफरोज ने बताया कि उन्हें झटके महसूस हुए लेकिन यह कम समय के लिए महसूस हुए। वह कुछ समझ नहीं पाए। बाद में सोशल मीडिया पर उन्हें जानकारी मिली कि भूकंप आया है। भूकंप आने का पता चलने पर लोग अपनों की कुशलक्षेम जानने के लिए फोन करने लगे। बताया कि बीते रविवार को भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे।