Home उत्तराखंड हिरोइन बनने निकली युवती सहारनपुर में मिली

हिरोइन बनने निकली युवती सहारनपुर में मिली

रुड़की। माता-पिता ने बॉलीवुड की फिल्मों में हिरोइन बनने से इनकार किया तो युवती घर से बिना बताए मुंबई जाने के लिए निकल गई। पुलिस ने युवती को सहारनपुर रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया। क्षेत्र के गांव सिकरौढ़ा निवासी युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। युवती की मां ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उनकी बेटी नाराज होकर घर से चली गई है। युवती की बरामदगी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस को युवती के सहारनपुर रेलवे स्टेशन में होने की जानकारी मिली। पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया। महिला उप निरीक्षक अंजना चौहान ने युवती से जानकारी जुटाई तो उसने बताया कि वह बॉलीवुड फिल्मों में हिरोइन बनाना चाहती है, लेकिन घरवालों ने इससे साफ इनकार कर दिया। जिसके बाद वह अकेले मुंबई जाने के लिए निकल गई। पुलिस ने युवती को माता-पिता की सुपुदर्गी में दे दिया। पुलिस टीम में एसआई दीपक चौधरी, अंजना चौहान, कांस्टेबल संजय कुमार, नरेश कुमार शामिल रहे।