Home उत्तराखंड वाहन दुर्घटना में दुग्ध संघ अध्यक्ष सहित छह घायल

वाहन दुर्घटना में दुग्ध संघ अध्यक्ष सहित छह घायल

हल्द्वानी। परिवार और स्टाफ के साथ दिल्ली से लौट रहे नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा की कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में अध्यक्ष समेत छह लोग घायल हो गए। सभी का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। मूलरूप से ओखलकांडा निवासी मुकेश बोरा नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष हैं और वर्तमान में परिवार के साथ लालकुआं में रहते हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार रात वह अपनी कार से दिल्ली से हल्द्वानी लौट रहे थे। कार में उनकी पत्नी पार्वती बोरा, दुग्ध संघ डायरेक्टर गीता दुम्का, गौलापार की डायरेक्टर गीता रैक्वाल और बबीता सवार थे। कार को चालक कमलेश बेलवाल चला रहे थे। मंगलवार सुबह करीब पौने पांच बजे बेलबाबा के जंगल में सड़क पर नील गाय का झुंड आ गया। चालक ने झुंड को बचाने के लिए इमरजेंसी ब्रेक लगाए और कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई।