रुद्रपुर। काशीपुर रोड पर गाबा चौक के पास जीप और बाइक की टक्कर के बाद हुए विवाद में जीप सवार ने बाइक सवार पर पिस्टल से फायर झोंक दिया। युवक बाल-बाल बचा। घटना के बाद फायरिंग करने वाला युवक जीप लेकर फरार हो गया। आदर्श कॉलोनी निवासी वसीम मंगलवार शाम को गाबा चौक के पास बाइक से जा रहा था। पुलिस के मुताबिक गाबा चौक पर जीप चला रहे युवक ने गलत दिशा में वाहन डाल दिया और सामने से आते बाइक सवार से जीप की टक्कर हो गई। इस पर वसीम और जीप सवार के बीच कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। आरोप है कि जीप चालक ने अपनी पिस्टल निकालकर वसीम पर फायर झोंक दिया। गनीमत रही कि फायरिंग में वसीम बाल-बाल बच गया। फायरिंग की आवाज से भीड़ जुड़ते देखकर जीप सवार फरार हो गया। सूचना पर एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, कोतवाल विक्रम राठौर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस जीप चालक की तलाश कर रही है। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि वसीम की तहरीर के आधार पर अज्ञात जीप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।