Home उत्तराखंड बंद मकान में चोरी, केस दर्ज

बंद मकान में चोरी, केस दर्ज

देहरादून। कृष्ण विहार रायपुर में बंद मकान से चोरी हो गई। घर का ताला तोड़कर चोर तीन हजार रुपये नगदी और कुछ अन्य सामान ले गए। वह लॉकर नहीं तोड़ पाए। नहीं चोरी में ज्यादा सामान जा सकता था। पता लगाने पर हिमानी कुकशाल ने रायपुर थाना पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आसपास के संदिग्धों से पूछताछ कर पुलिस चोरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।