रुड़की। संदिग्ध परिस्थितियों में एक 22 वर्षीय विवाहिता लापता हो गई। काफी तलाश करने पर भी विवाहिता का कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर विवाहिता की गुमशुदगी दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक ने बताया कि 22 वर्षीय पत्नी 28 दिसंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। बताया कि जब वह खेत से घर वापस आया तो पत्नी को घर में नहीं मिली। परिजनों के साथ पत्नी की संभावित जगहों पर तलाश की, लेकिन पत्नी के बारे में कही से कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर विवाहिता की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।