रुड़की। बुग्गावाला थाना पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पांच लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है। थानाध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि चेकिंग के दौरान मनफूल (58) पुत्र मुल्तान, निवासी बनवाला थाना बुग्गावाला हरिद्वार को पांच लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। टीम में दिलीप सिंह, पीआरडी रणधीर सिंह आदि शामिल रहे।