हरिद्वार। उषा ब्रेको द्वारा संचालित मनसा और चंडी देवी रोपवे का संचालन कुछ दिन बाधित रहेगा। उषा ब्रेको के जनरल मैनेजर मनोज डोभाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि रोपवे के वार्षिक रख रखाव के चलते मनसा देवी उड़न खटोले का संचालन 5 से 10 दिसंबर तक बंद रहेगा। जबकि चंडी देवी उड़न खटोले का संचालन 12 से 17 दिसंबर तक बाधित रहेगा। मनोज डोभाल ने बताया कि मनसा देवी उड़न खटोला का संचालन 11 दिसंबर से और चंडी देवी उड़नखटोला 18 दिसंबर से श्रद्धालुओं के शुरू कर दिया जाएगा।