बागेश्वर। पुलिस द्वारा पकड़ी गई आतिशबाजी को देहरादून से आई पीईएसओ की टीम ने नष्ट किया। यह कार्रवाई एक खुले स्थान पर पहले गड्ढा बनाया। बाद में उसमें डीजल और पेट्रोल छिड़कर कर आग के हवाले किया। कपकोट पुलिस ने बताया कि जगदीश सिंह के पास से 34 गत्ते की पेटियों में आतिशबाजी पकड़ी गई थी। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 5/9 ख विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने अवैध रूप से रखी गई बिस्फोटक सामग्री भी बरामद की। सोमवार को पेट्रोलियम एंड एक्सपलोसिव सेफ्टी आर्गनाइजेशन (पीईएसओ) देहरादून की टीम कपकोट थाने पहुंची। उनकी देखदेख में आतिशबाजी को नष्ट किया गया।