Home उत्तराखंड अंग्रेजी शराब व तमंचे सहित तीन गिरफ्तार

अंग्रेजी शराब व तमंचे सहित तीन गिरफ्तार

हरिद्वार। पंचायत चुनाव के दृष्टिगत मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना पथरी पुलिस ने छापामारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर अंग्रेजी शराब व बीयर तथा देसी तमंचा बरामद किया है। पथरी थानाध्यक्ष पवन डिमरी ने बताया कि सुरेंद्र निवासी बस्ती नंबर एक आदर्श टिहरी नगर, भगत सिंह निवासी खांड बस्ती भाग-2 पथरी को 3 पेटी अंग्रेजी शराब व 2 बेटी बीयर के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा एक्कड़ खुर्द निवासी नौशाद के पास से 315 बोर का देसी तमंचा बरामद होने पर आर्म्स एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पवन डिमरी, एसआई देवेंद्र तोमर, एसआई रूकम सिंह नेगी, कांस्टेबल दीपक, सन्नी व सुखविन्दर शामिल रहे।