Home उत्तराखंड महिला और बच्चों से जुड़े अपराधों पर संवेदनशील रहे पुलिस : एसीएस

महिला और बच्चों से जुड़े अपराधों पर संवेदनशील रहे पुलिस : एसीएस

देहरादून। महिला व बाल अपराधों पर पुलिस अन्य केसों से ज्यादा संवेदनशीलता दिखाए। इन मामलों में अधिकारी भी ज्यादा सतर्क रहें और मानिटरिंग करें। ये बात अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में कही। इस दौरान बैठक में इस बात पर भी विचार हुआ कि स्मार्ट पुलिसिंग की ओर ज्यादा फोकस हो। ये भी तय किया गया कि अब हाईकोर्ट में जमा होने वाले शपथ पत्र ऑनलाइन दिए जाएं। साथ ही मुकदमों में जो गवाही होती है उसे ऑनलाइन कराए जाने की जल्द व्यवस्था की जाए। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि दोनों व्यवस्थाएं ऑनलाइन होने से विभाग को काफी राहत मिलेगी। हालांकि उन्होंने कहा कि गवाही ऑनलाइन कराए जाने के लिए अभी बड़ी व्यवस्था करनी होगी। इसकी तैयारी में विभाग लगा है।