देसी शराब के 240 पव्वे बरामद
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने पंचायत चुनाव के लिए तस्करी कर लायी गयी देसी शराब बरामद की है। पथरी में पंचायत चुनाव के लिए तैयार की गयी जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत के बाद पुलिस पंचायत चुनाव में शराब तस्करी रोकने के लिए लगातार अभियान चला रही है। अभियान के तहत रानीपुर कोतवाली की सुुमन नगर पुलिस चौकी टीम ने मुखिबर की सूचना पर मीरपुर तेलीवाला रोड पर चेकिंग अभियान चलाते हुए बुलेरो गाड़ी को रोककर तलाशी ली तो उसमें देसी शराब के 240 पव्वे बरामद हुए। पूछताछ में चालक ने अपना नाम अशोक निवासी ग्राम माछारेडी थाना कलियर बताया। अवैध रूप से शराब लाए जाने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर पुलिस ने शराब तस्करी में प्रयुक्त बुलेरो को भी कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब आदि मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस टीम में रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार, सुमन नगर चौकी प्रभारी एसआई इंद्र सिंह गड़िया, कांस्टेबल संजय तोमर, महेंद्र तोमर, विजयपाल, अजय राज रावत शामिल रहे।