चम्पावत। नगर पंचायत बनबसा के वार्ड पांच में मनोज कुमार सागर के नेतृत्व मे मजदूरों ने हर घर तिरंगा अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और वार्ड के लोगों को अपने अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने को प्रोत्साहित किया। इस अभियान में अमन कुमार, शिवम कुमार, संजय श्रीवास्तव, रमेश कुमार, रामअवतार, मुरारी वर्मा आदि रहे। इधर, लोहाघाट के बाराकोट में कांग्रेस कार्यकर्ता भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। कांग्रेस के बाराकोट ब्लॉक अध्यक्ष प्रहलाद सिंह अधिकारी ने बताय कि 9 अगस्त को सुबह 9 बजे रामलीला मैदान से तिरंगा यात्रा शुरू होगी।