Home उत्तराखंड 720 ग्राम गांजे सहित एक गिरफ्तार

720 ग्राम गांजे सहित एक गिरफ्तार

सिडकुल थाना पुलिस ने गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 720 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांजा, स्मैक तस्करी पर रोक लगाने के लिए थाना प्रभारी प्रमोद कुमार उनियाल सहयोगी पुलिसकर्मियों एसआई अजय कृष्ण, कांस्टेबल सुनील सैनी, गोपीचंद्र पुनिया के साथ एबीपी चौक पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति को रोककर तलाशी ली गयी तो उसके पास से गांजा बरामद हुआ। गांजा बरामद होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम पंकज कुमार निवासी रोशनपुरी पुलिया के पास रावली महदूद बताया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।