एसएसपी पौड़ी ने थाना पैठाणी का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान एसएसपी ने नवनिर्मित टाइप 2 के निर्माणाधीन आवासीय भवन के कार्यों को तेजी से करने के निर्देश थानाध्यक्ष को दिए। इस दौरान एसएसपी ने थानाध्यक्ष को फरियादियों की समस्या प्राथमिकता के साथ हल करने, थानाक्षेत्र के दूरस्थ क्षेत्रों के दूरस्थ गांवो में जाकर महिला व बच्चों संबंधी अपराधों, साईबर अपराधों की जानकारी देने के निर्देश दिए। एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह चौहान ने थाना परिसर की साफ-सफाई करने, कार्यालय अभिलेख, बंदी गृह, मैस, बैरक, हवालात आदि का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। कहा कि पैठाणी थाना क्षेत्र के दूरस्थ 115 गांवों में समय-समय पर जाकर महिला व बच्चों संबंधी अपराधों, साईबर अपराधों के संबंध में जानकारी देने के निर्देश दिए गए। एसएसपी ने महिला हेल्प डेस्क को प्राथमिकता के आधार पर फरियादियों की शिकायत सुनने को कहा। एसएसपी ने जवान शहजाद अली को अच्छी वर्दी धारण करने व धीरेंद्र कुमार, हरीश द्वारा अस्लाह को तत्परता से खोलने व जोड़ने पर नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।