राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में देवप्रयाग स्पोर्ट्स क्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच कुबेर जे क्लब और ब्लू पैंथर क्लब के बीच खेला गया। जिसमें कुबेर जे क्लब ने चार विकेट से ब्लू पैथर क्लब पर जीत दर्ज की। टूर्नामेंट में टिहरी और पौड़ी जिले की 34 टीमों ने प्रतिभाग किया।
देवप्रयाग में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पहले खेलते हुए कुबरे जे क्लब ने 17.4 ओवर में 168 रन बनाए। टीम के खिलाड़ी गौरव कांबोज ने सबसे अधिक 48 रनों की पारी खेली। 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्लू पैंथर क्लब की टीम ने 18.4 ओवर में 162 रन पर ऑल आउट हो गई। कुबरे जे क्लब के खिलाड़ी विशाल मैन ऑफ द मैच रहे। विजेता टीम के कप्तान गौरव कोटियाल को ट्रॉफी तथा 51 हजार की राशि का चेक तथा उप विजेता टीम के कप्तान रोहित कुमार को ट्रॉफी और 21 हजार का चेक भेंट किया गया। टूनामेंट में 179 रन तथा 12 विकेट लेने वाले रोहित कुमार मैन ऑफ द सीरीज रहे, उन्हें 51 सौ की राशि के साथ ट्रॉफी भेंट की गई। सौरभ मिश्रा को बेस्ट बैट्समैन का खिताब से नवाजा गया। देवप्रयाग नगर पालिकाध्यक्ष केके कोटियाल, समाज सेवी उत्तम भट्ट, मुकेश पंचपुरी तथा गोपी मिश्रा ने विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कार दिये। मौके पर क्लब के अध्यक्ष अभिषेक पंचपुरी, सूर्यकांत भट्ट, अंनत, भट्ट, संतोष ध्यानी, अंकित पंचपुरी, आदित्य डंगवाल आदि मौजूद थे।