विधानसभा चुनाव 2022 में धनोल्टी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह बिष्ट ने रिटर्निंग अधिकारी लक्ष्मीराज चौहान को पत्र सौंपकर रिटायर और विस्थापित सर्विस वोटरों के वोट गणना में शामिल नहीं करने की मांग की है। उनका कहना है कि धनोल्टी में ऐसे 50 से अधिक सर्विस वोटर हैं।
जोत सिंह बिष्ट ने रिटर्निंग अधिकारी को पत्र के साथ ऐसे सर्विस वोटरों की सूची भी सौंपी, जो या तो रिटायर हो गए हैं या फिर विस्थापित हैं। पत्र के माध्यम से बिष्ट ने अवगत कराया कि आरओ की उपलब्ध कराई गई सर्विस मतदाता सूची में मतदाताओं से जब संपर्क साधा गया तो पता चला कि धनोल्टी के कुल 639 सर्विस मतदाताओं में से कुछ लोग सेवानिवृत हो गये हैं। कुछ लोग टिहरी बांध के कारण हरिद्वार में पूरी तरह से विस्थापित हैं। इनकी संख्या 50 से अधिक है। इसलिए व्यवहारिक रूप से यह सर्विस वोटर की श्रेणी में नहीं आते हैं। लेकिन सूची में दर्ज होने के कारण इन्हें ईटीपीबीएस से डाकमत पत्र भेजे गये हैं। यह मत किसी भी दशा में वैध नहीं हैं। इसलिए इन्हें किसी भी दशा में वैध न मानते हुये मतगणना में शामिल न किया जाय।