विकासनगर। बैंक से लिया गया कृषि ऋण नहीं चुकाने वालों के खिलाफ पंजाब नेशनल बैंक प्रबंधन ने कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। गुरुवार को बैंक अधिकारियों की ऋण अदा करने वाले ग्रामीणों के साथ हुई बैठक में ऐसे 150 लोगों को चिह्नीत किया गया, जो लंबे समय से ऋण की किश्त अदा नहीं कर रहे हैं।
शाखा प्रबंधक आरएस चौहान ने कहा कि सभी बकायादार निर्धारित समय पर अपना ऋण जमा कर लें। निर्धारित समय पर ऋण जमा नहीं करने वालों से तहसील प्रशासन से ऋण वसूली कराई जाएगी, साथ ही उन्हें भविष्य में बैंक से ऋण की सुविधा भी नहीं मिलेगी। उन्होंने बताया कि ऐसे 150 लोग चिह्नीत किए गए हैं जिन्होंने लंबे समय से ऋण की किश्त अदा नहीं की है। ऐसे सभी लोगों को तहसील के माध्यम से नोटिस जारी किया जाएगा। इस दौरान अनिल राय, मोहन शर्मा, सतपाल राय, अज्जू प्रेमी, शांति सिंह, मायाराम, सुरेंद्र सिंह चौहान, इंदर सिंह, भगत सिंह आदि मौजूद रहे।