Home उत्तराखंड विशेष कोविड टीकाकरण अभियान 18 अक्तूबर से

विशेष कोविड टीकाकरण अभियान 18 अक्तूबर से

चम्पावत। 18 अक्तूबर से विशेष कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान लोगों को घर-घर जाकर कोविड टीके की दूसरी डोज दी जाएगी। इसके लिए लिए एडीएम शिवचरण द्विवेदी ने अधिकारियों को निर्देश दिए।
गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में एडीएम की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। एडीएम ने आगामी त्योहारी सीजन और कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि 18 से 25 अक्तूबर तक विशेष कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान लोगों को घर-घर जाकर कोविड की दूसरी डोज दी जाएगी। उन्होंने अभियान के दौरान लोगों तक पोषण किट पहुंचाने के निर्देश दिए। बताया गया कि जिले में शत प्रतिशत लोगों को कोविड की पहली डोज दे दी गई है। जबकि 53 फीसदी लोगों को दूसरा टीका लगा दिया गया है। एडीएम ने त्योहारी सीजन में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने और कोविड नियमों का कड़ाई से पालन कराने को कहा। बैठक में सीएमओ डॉ.केके अग्रवाल, एसडीएम सदर अनिल चन्याल, पाटी की रिंकू बिष्ट, लोहाघाट के केएन गोस्वामी, डीडीओ एसके पंत, एसीएमओ डॉ.श्वेता खर्कवाल, डीडीएमओ मनोज पांडेय मौजूद रहे।