Home उत्तराखंड राजस्थान में पुरानी पेंशन बहाली पर जश्न मनाया

राजस्थान में पुरानी पेंशन बहाली पर जश्न मनाया

25.02.2022

राजस्थान सरकार की ओर से पुरानी पेंशन बहाली के एलान के बाद उत्तराखंड में इस मामले को लेकर आंदोलन कर रहे कर्मचारियों की उम्मीद जगी है। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज मंगलौर, नारसन में कर्मचारियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। उम्मीद जताई कि राज्य में बनने वाली नई सरकार पुरानी पेंशन को बहाल करेगी।
राजस्थान सरकार की घोषणा के बाद पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे शिक्षकों और कर्मचारियों ने उत्तराखंड में भी इसके लिए दबाव बढ़ाने की भी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। केंद्र में 2004 तथा प्रदेश में 2005 में एनपीएस लागू किया गया। नई पेंशन स्कीम का विरोध शुरू हो गया। कर्मचारियों का कहना है कि नई पेंशन व्यवस्था में उनका भविष्य सुरक्षित नहीं है। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर लंबे समय से कर्मचारियों ने आंदोलन चला रखा है। अब राजस्थान सरकार ने बजट पेश करने के दौरान ही पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा कर दी है।
कर्मचारियों को उम्मीद है कि अब उत्तराखंड में भी यह लागू होगा। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन के हरिद्वार जिलाध्यक्ष रोहित कुमार शर्मा का कहना है राजस्थान में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर किसी तरह की आशंका नहीं रह गई है। यह हमारे संघर्षों की जीत है। उनका कहना है कि अन्य सरकारों पर भी इसके लिए दबाव बढ़ गया है। पुरानी पेंशन की व्यवस्था जल्दी पूरे देश में लागू होगी। राज्य में नई सरकार के गठन पर कर्मचारियों की नजर है। स्कूल के निरीक्षण के लिए पहुंचे उप शिक्षाधिकारी नारसन मेराज अहमद को भी कर्मचारियों ने मिठाई खिलाई। इस दौरान शाने करीम सिददकी, केएस राठौर, वसीम अहमद, भूपेंद्र शर्मा, छोटे लाल, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।