12.02.2022
राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी ने शुक्रवार को पौड़ी विधानसभा के कोट में पार्टी प्रत्याशी राजकुमार पोरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। कोट मैदान में पहुंचने पर अनिल बलूनी का कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया और पार्टी प्रत्याशी पोरी सहित बलोनी जिंदाबाद के नारे लगाएं। यहां आयोजित जनसभा में राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी ने लोगों से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पोरी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
मेरा वोट मेरा गांव अभियान के तहत उन्होंने गांव से बाहर रह रहे प्रवासियों को एक जुट होकर गांवों से नाता जोड़ने की अपील भी की है। अनिल बलूनी ने कांग्रेस नेता एवं पूर्व सीएम हरीश रावत पर सियासी हमला बोलते हुए बलूनी ने कहा कि जब उनकी सरकार थी तब सभी को पता है कि उसने कैसे प्रदेश में काम किया। उनका कभी चारधाम से कोई मतलब नहीं रहा। कहा कि हरीश रावत हरिद्वार में एक धर्म विशेष स्थल पर ही जाते हैं। कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने बेहतर काम किया है और आगे भी करेंगे। पार्टी प्रत्याशी राजकुमार पोरी ने कहा कि वह जनता से किए गए वायदों पर खरते उतरेंगे। इस मौके पर पार्टी प्रवक्ता विपिन कैंथोला, जिला महामंत्री जगत किशोर बड़थ्वाल, ब्लाक प्रमुख कोट पूर्णिमा नेगी, उपेंद्र भट्ट, अनुसुया प्रसाद सुंदरियाल, संजय बलूनी,सुबोध नौटियाल,रोशन बिष्ट, आदि मौजूद रहे।