Home उत्तराखंड एल आई सी की कनॉट प्लेस स्थित जीर्ण शीर्ण बिल्डिंग से हो...

एल आई सी की कनॉट प्लेस स्थित जीर्ण शीर्ण बिल्डिंग से हो सकता है बड़ा हादसा

LIC's dilapidated building in Connaught Place could cause a big accident
LIC's dilapidated building in Connaught Place could cause a big accident

भवन गिरासू घोषित होने के बाद भी एल आई सी नहीं कर रहा कार्यवाही प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष धस्माना ने क्षेत्रीय जनता के साथ किया स्थलीय निरीक्षण
एल आई सी व नगर निगम अधिकारियों से की वार्ता
देहरादून: देहरादून शहर के बीचों बीच चकराता रोड के कनॉट प्लेस में एल आई सी बिल्डिंग के पीछे घनी आबादी वाले क्षेत्र में एल आई सी बिल्डिंग का एक बड़ा भाग जिसमें करीब दो दर्जन खाली घर हैं उनका पूरा छज्जा व बिल्डिंग का बड़ा भाग गिरासू हो रक्खा है और छज्जे के हिस्से जगह जगह से टूट कर सड़क पर गिर रहे हैं और कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है लेकिन एल आई सी व नगर निगम प्रशासन उक्त जर्जर बिल्डिंग को तोड़ने में लापरवाही बरत रहे हैं जिसके कारण आज आक्रोशित क्षेत्र वासियों ने उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना को बुला कर मौका मुआयना करवाया तथा उनसे इस संबंध में तत्काल कार्यवाही करवाने की मांग की। क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक श्री चंद्रपाल मेहता ने कहा कि आयदिन जर्जर हालत में एल आई सी बिल्डिंग के हिस्से सड़क पर गिरजाते हैं और अब तो हाल यह है कि लगभग दो दर्जन फ्लैटों का छज्जा पूरी तरह से गिरासू हो गया है और ऊपर की मंजिल भी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाएगी और अगर किसी दिन भूकंप का कोई झटका आ गया तो तय मानिए कि कोई बड़ी दुर्घटना घट जाएगी जिससे जान माल का भारी नुकसान हो सकता है। क्षेत्रवासियों ने श्री धस्माना को बताया कि अनेक बार उन्होंने इस संबंध में एल आई सी के वरिष्ठ अधिकारियों , जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम प्रशासन को इस बारे में जानकारी दी लेकिन सब एक दूसरे पर जिम्मेदारी थोप रहे हैं लेकिन काम कोई नहीं कर रहा। श्री धस्माना ने एल आई सी के प्रबंधक संपदा श्री अमित पराशर और नगर निगम के अधिशासी अभियंता श्री जे पी रतूड़ी से वार्ता की । श्री धस्माना ने बताया कि एल आई सी के श्री पराशर ने कहा कि इस संबंध में नगर निगम, जिला प्रशासन से वार्ता व पत्राचार चल रहा है और एल आई सी अपने जर्जर बिल्डिंग को गिराने के लिए तैयार है अगर नगर निगम व प्रशासन सहयोग करे तो। नगर निगम के अभियंता श्री रतूड़ी ने कहा कि हमारे स्तर से बिल्डिंग को गिरासू घोषित किया जा चुका है अब कार्यवाही एल आई सी को करनी है। श्री धस्माना ने कहा कि वे इस संबंध में सोमवार को जिला अधिकारी से वार्ता करेंगे व खतरनाक बने हुए हिस्से को गिराने के लिए कार्यवाही की मांग करेंगे। श्री धस्माना के साथ निरीक्षण करवाने वाले प्रमुख लोगों में श्री चंद्रपाल मेहता , श्री कपिल मेहता, श्री संजय कुमार,शरद शर्मा,मुस्कान मिनोचा,साधना, राजन,श्री बलदेव सिंह,उषा शर्मा व कई स्थानीय नागरिक थे।