Home उत्तराखंड केवलानंद धौनी अध्यक्ष और अनिल बने महामंत्री

केवलानंद धौनी अध्यक्ष और अनिल बने महामंत्री

Kewalanand Dhoni became the president and Anil became the general secretary
Kewalanand Dhoni became the president and Anil became the general secretary

बागेश्वर।  डिप्लोमा फार्मासिस्ट ऐसोसिएशन की जिला इकाई अधिवेशन संपन्न हो गया है। जिला कार्यकारिणी के लिए हुए चुनाव में केवलानंद धौनी अध्यक्ष तथा अनिल मेहरा जनपद मंत्री निर्विरोध बनाए गए। पदाधिकारियों ने पद तथा गोपनीयता की शपथ ली। स्थानीय एक होटल में आयोजित अधिवेशन में फार्मासिस्टों ने समस्याओं पर चर्चा की। नई जिला कार्यकारिणी के गठन पर विचार विमर्श किया। लंबित मांगों का निराकरण नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त किया। इसके लिए चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। जिला कार्यकारिणी के लिए हुए चुनाव में प्रेमा साह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दीपक सिंह उपाध्यक्ष, दीवान राम संगठन मंत्री, रमेश गिरी संयुक्त मंत्री, सुनील टम्टा कोषाध्यक्ष तथा रमेश चंद्र आर्य संप्रेक्षक बनाए गए। चुनाव अधिकारी डिप्लोमा फार्मासिस्ट ऐसोसिएशन उत्तराखंड के कुमाऊ मंडल अध्यक्ष गजेंद्र कुमार पाठक, सचिव प्रेम शंकर सिंह, कोषाध्यक्ष दिगंबर सिंह रावत की देखरेख में निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ।