10 अगस्त 2024 को माँ आनंदमयी मेमोरियल स्कूल, रायवाला में आयोजित इंटर-स्कूल कला प्रतियोगिता ‘कला कौथिग’ एक भव्य सफलता रही, जिसमें विभिन्न स्कूलों के उत्कृष्ट प्रतिभाओं ने हिस्सा लिया। श्रेणी 1 में माँ आनंदमयी मेमोरियल स्कूल (MAMS) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि इसी स्कूल ने प्रथम उपविजेता का स्थान भी हासिल किया। ओएसिस स्कूल ने द्वितीय उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। श्रेणी 2 में ओएसिस स्कूल विजेता बना, मां आनंदमई मेमोरियल स्कूल प्रथम उपविजेता रहा, और आचार्यकुलम ने द्वितीय उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। श्रेणी 3 में आचार्यकुलम विजेता रहा, जबकि एवरग्रीन पब्लिक स्कूल ने दूसरा स्थान हासिल किया और आचार्यकुलम फिर से तीसरे स्थान पर रहा। श्रेणी 4 में, आचार्यकुलम स्कूल ने विजेता और प्रथम उपविजेता दोनों खिताब जीते, जबकि मां आनंदमई मेमोरियल स्कूल और हेरिटेज स्कूल ने संयुक्त रूप से द्वितीय उपविजेता का स्थान साझा किया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों के रूप में जाने-माने कला शिक्षक श्री भौमिक, 1980 से फ्रीलांस कलाकार रहीं सुश्री अंजलि थापा और रचनात्मक वस्तुएं बनाने के लिए काम करने वाली एनजीओ संचालिका सुश्री ईशा कालुरा चौहान उपस्थित थीं। पूरे कार्यक्रम को अडानी सीमेंट ग्रुप द्वारा प्रायोजित किया गया था। आयोजन की महत्ता और प्रतिष्ठा को बढ़ाने के लिए, कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष श्री महेश पंजवानी, निदेशक श्री अर्पित पंजवानी और प्राचार्या डॉ शीलू सिंह भाटिया की उपस्थिति भी रही