Home उत्तराखंड उत्तराखंड का एक और लाल हुआ सीमा पर शहीद

उत्तराखंड का एक और लाल हुआ सीमा पर शहीद

Another Uttarakhand red martyred on the border
Another Uttarakhand red martyred on the border

उत्तराखंड का एक और जवान देश मातृभूमि की रक्षा के लिए शहीद हुआl सभी ग्रामवासियों एवं समस्त क्षेत्रवासियों को बड़े ही दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि कल जम्मू-कश्मीर के तंगधार क्षेत्र में 17 वी बटालियन गढ़वाल राइफल्स में सेवारत हवलदार दीपेन्द्र कंडारी कल शहीद हो गए हैं और उनका पार्थिव शरीर आज शाम तक मिलेट्री अस्पताल देहरादून पहुंच जायेगा। और कल सुबह 9 बजे से उनके निवास स्थान नयागांव में उनके पार्थिव शरीर को सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी जाएगी और 10 बजे शिमला बाई पास रोड नयागांव घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। आप सभी शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करने अधिक से अधिक संख्या में जरूर पहुंचे।

शहीद का सम्मान देश का सम्मान…