Home उत्तराखंड पौड़ी में पर्यावरण मित्रों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

पौड़ी में पर्यावरण मित्रों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

Indefinite strike of environmental friends started in Pauri
Indefinite strike of environmental friends started in Pauri

पौड़ी।  पर्यावरण मित्रों ने शहर में महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति स्थापना की मांग को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। शहर में महर्षि वाल्मीकि मूर्ति स्थापना की मांग पूरी न होने से उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संगठन और वाल्मीकि समाज में आक्रोश है। कहा कि पूर्व में पालिका प्रशासन को सूचित करने के बाद भी उनकी मांगों की अनदेखी की जा रही है।इस मौके पर राहुल टांक, राजू रेडियान, गणेश, विक्रम, मुकेश ढींगिया, संजीव, रीना देवी, दीपा, विपिन रानी, गौरीदेवी, रीता देवी आदि शामिल रहे।