Home उत्तराखंड भिटौली देने छात लेकर ध्वज मंदिर पहुंचे देवता

भिटौली देने छात लेकर ध्वज मंदिर पहुंचे देवता

The deity reached the flag temple with a umbrella to give Bhitauli
The deity reached the flag temple with a umbrella to give Bhitauli

पिथौरागढ़।  कनालीछीना। आस्था का प्रतीक चैतोल पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। ग्रामीण व स्थानीय देवता बहन मां जयंती को भिटौली देने छात लेकर ध्वज मंदिर पहुंचे। कई किमी खड़ी चढ़ाई में भक्तों ने मां की छात को जयकारे के साथ मंदिर तक पहुंचाया। शनिवार को देवताओं के प्रतीक रंग-बिरंगी छतरियों को भक्तों ने ढोल-नगाड़ों, पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ सतगढ़, पाली, मड़मानले क्षेत्र से भक्त मां के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़े। चार किमी से अधिक खड़ी चढ़ाई में भक्तों का उत्साह देखने लायक रहा। पूजा अर्चना के साथ इन्हें ध्वज पहुंचाया।