हरिद्वार(आरएनएस)। श्रीगीता विज्ञान आश्रम के अध्यक्ष महामंडलेश्वर विज्ञानानंद सरस्वती ने कहा कि संतों के सानिध्य से जीवन में आगे बढ़ा जा सकता है। रविवार को श्रीगीता विज्ञान आश्रम ट्रस्ट के तत्वावधान में राजा गार्डन स्थित श्री हनुमान मंदिर सत्संग हाल में गुरुपूजा महोत्सव के दौरान उन्होंने यह बात कही। श्रीमद्भागवत को भवसागर की वैतरिणी बताते हुए उन्होंने कहा कि सत्संग का उद्देश्य समाज का कल्याण होता है और संतों के श्रीमुख से निकला एक-एक शब्द समाज उत्थान का मंत्र बनता है। सृष्टि में हुए 24 अवतारों की कथा सुनाते हुए उन्होंने कहा कि जब धर्म की हानि होती है और असुर और अभिमानियों की संख्या बढ़ती है तो भगवान यथायोग्य स्वरूप में अवतरित होकर लोक का कल्याण करते हैं।