हरिद्वार(आरएनएस)। सिडकुल में एक युवक का डेबिट कार्ड बदलकर बैंक खाते से 14,500 रुपये की रकम उड़ा ली गई। पुलिस के शिकायत पर संज्ञान न लेने पर युवक ने कोर्ट के आदेश पर इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है। कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में आलोक कुमार मिश्रा पुत्र अशोक कुमार मिश्रा निवासी ग्राम जडौरा पोस्ट बिलहरी थाना हैदराबाद जिला लखीमपुर यूपी हाल निवासी ब्रह्मपुरी रावली महदूद ने बताया कि बीस मार्च को ब्रह्मपुरी स्थित एटीएम में पैसे निकालने पहुंचा था। आरोप है कि एटीएम मे मौजूद युवक ने उसे झांसे में लेकर उसका कार्ड बदल दिया, जिसके बाद खाते से रकम निकाल ली गई।