Home उत्तराखंड मल्हान रेंज के अन्तर्गत  वन विभाग , जू०हा०स्कूल सभावाला एवं नफिस इण्टर...

मल्हान रेंज के अन्तर्गत  वन विभाग , जू०हा०स्कूल सभावाला एवं नफिस इण्टर कालेज सभावाला  ने निकाली  “तिरंगा यात्रा”

Forest Department, Junior High School Sabhawala and Nafis Inter College Sabhawala conducted
Forest Department, Junior High School Sabhawala and Nafis Inter College Sabhawala conducted "Tricolour Yatra" under Malhan Range

-“एक पेड़ मों के नाम” पर वन परिसर सभावाला में  हुआ पौध रोपण कार्यक्रम का आयोजन
विकासनगर(आरएनएस)।  आज 14अगस्त बुधवार को मल्हान रेंज के अन्तर्गत “तिरंगा यात्रा” के अवसर पर  जू०हा०स्कूल सभावाला एवं नफिस इण्टर कालेज सभावाला के छात्र/छात्राओं व वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से रैली निकाली गई।  तदोपरान्त “एक पेड़ मों के नाम” पर वन परिसर सभावाला में पौध रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में  श्री अनिल सिंह रावत उप प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून, श्री अभिषेक मैठानी उप प्रभागीय वनाधिकारी, श्री ए०डी० सिद्दीकी वन क्षेत्राधिकारी मल्हान, श्री राजेश बलूनी जिला पंचायत सदस्य सहसपुर, मौ० नफीसुद्दिन प्रधान सभावाला, श्री अनित सिंह कार्यालय प्रभारी मल्हान रेंज, कु० स्मिता चौहान वन बीट अधिकारी संहसरा, कु० कोमल खण्डवाल वन बीट अधिकारी सभावाला एवं अन्य अधिकारी / कर्मचारियों, स्कूल के छात्र/ छात्राओं एवं गामीणों द्वारा प्रतिभाग किया। श्रीमान उप प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून
एवं श्री राजेश बलूनी जिला पंचायत सदस्य सहसपुर के द्वारा स्कूल के छात्र / छात्राओं एवं गामीणों को  “तिरंगा यात्रा” का महत्व व पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने हेतु जागरूक किया गया तथा सभी को  अधिक से अधिक पौध लगाये जाने एवं उनकी सुरक्षा हेतु आग्रह किया।