Home उत्तराखंड बाहरी गन्ने की खरीद के आरोप में किसानो ने किया हंगामा

बाहरी गन्ने की खरीद के आरोप में किसानो ने किया हंगामा

Minor businessman dies after being hit by an unknown vehicle
Minor businessman dies after being hit by an unknown vehicle

रुड़की(आरएनएस)।  क्षेत्रीय किसानों ने लक्सर गन्ना समिति परिसर में जबरदस्त हंगामा व प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि लक्सर चीनी मिल प्रबंधन बाहरी गन्ने की खरीद कर रहा है। इससे उनको कम पर्चियां मिल रही हैं, जिस कारण उनकी गेहूं की बुआई नहीं हो पा रही है। शनिवार को क्षेत्र के किसानों ने लक्सर गन्ना समिति पहुंचकर चीनी मिल के खिलाफ हंगामा प्रदर्शन किया। इस पर समिति के प्रभारी सचिव सूरजभान सिंह ने उनसे बात की। किसानों ने बताया कि गेहूं बोने के लिए उन्हें गन्ना काटकर खेत खाली करने हैं। लेकिन चीनी मिल से उन्हें कम पर्ची मिल रही हैं। कहा कि मिल की गन्ना पेराई क्षमता 1.10 लाख कुंतल प्रतिदिन की है, जबकि मिल लक्सर गन्ना समिति को सिर्फ 50-55 हजार कुंतल गन्ने की डिमांड भेज रहा है। कहा कि समिति में रोज खरीद का एक कॉलम पूरा होना चाहिए, लेकिन कम डिमांड मिलने से 4-5 दिन में एक कॉलम पूरा हो रहा है।