रुड़की(आरएनएस)। दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि दूसरी दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। शुक्रवार की देर रात को नसीरपुर अफजलपुर निवासी बुध सिंह पुत्र चौहल सिंह अपने जुगाड़ वाहन से फेरी लगाकर गंगनहर पटरी से घर लौट रहा था। जैसे ही वह गंगनहर पटरी पर मोहम्मदपुर के पास पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने उसके जुगाड़ वाहन में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद आरोपी अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया, जबकि जुगाड़ वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल जुगाड़ वाहन चालक को अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।