रुड़की(आरएनएस)। माजरी गांव में स्थित बैंक मित्र केंद्र शाखा से दिनदहाड़े लैपटॉप चोरी होने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। माजरी गांव निवासी सौरभ सैनी ने तहरीर देकर बताया कि उनकी पत्नी गांव में मिनी बैक की शाखा का संचालन करती है। 10 दिसम्बर को दिन के करीब 11 बजे पत्नी किसी काम से घर के अंदर गई थी। कुछ देर बाद वापस लौटी तो वहां से लैपटॉप गायब था। सीसीटीवी कैमरों की जांच करने पर पता चला की एक युवक वहां से लैपटॉप चोरी कर ले गया है। थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।