ex-cm harish rawat: #बजट_सत्र, जी हां गैरसैंण में नहीं बल्कि देहरादून में, 26 फरवरी को देहरादून में बजट सत्र प्रारंभ होगा। गैरसैंण की भाजपा सरकार द्वारा सतत उपेक्षा के खिलाफ और वर्तमान धामी सरकार को भगवान सद्बुद्धि दे इसके लिए मैं गांधी पार्क देहरादून में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की मूर्ति के सामने 26 फरवरी को प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक मौन व्रत रखूंगा। गैरसैंण समर्थक सादर आमंत्रित।