हरिद्वार(आरएनएस)। हरिराम आर्य इंटर कॉलेज मायापुर में इंद्र मोहन बडोनी की जयंती पर निबंध तथा भाषण प्रतियोगिता कराई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा नेता धर्मेंद्र चौहान, पूर्व पार्षद शुभम मंडोला, पूर्व प्रधानाचार्य रमेश चंद्र शर्मा ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद शर्मा ने स्वर्गीय इंद्रमणि के जीवन पर प्रकाश डाला। कहा कि हमें राज्य आंदोलनकारियों के सपनों को साकार करने के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा में प्रयास करना होगा। खेल प्रशिक्षक भारतभूषण कहा कि उत्तराखंड युवा राज्य है। इसको हमें युवा बनाए रखकर संसाधनों का उचित दोहन करना होगा। साथ ही इसके प्राकृतिक वातावरण को भी संरक्षित और सुरक्षित रखना होगा।