– बाबा साहेब को लेकर दिए बयान के विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा
हरिद्वार(आरएनएस)। बहादराबाद में बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। इसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के संसद में बाबा साहेब को लेकर बयान का विरोध में किया गया। पार्टी नेताओं ने कहा कि अमित शाह के शब्दों से बहुजन समाज के आत्म-सम्मान और स्वाभिमान को ठेस पहुंची है। कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर भारतीय संविधान के निर्माता हैं। उनके प्रति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करना अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि इस मामले में संवैधानिक मूल्यों की रक्षा कर उचित कदम उठाया जाए। ज्ञापन देने वालों में राज्यसभा सांसद रामजी गौतम, विधायक शहजाद, प्रदेश प्रभारी सुरेश आर्य, जिला अध्यक्ष अनिल चौधरी आदि उपस्थित थे।