हरिद्वार(आरएनएस)। नगर निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। आचार संहिता के लागू होते ही नगर निगम की टीम ने नगर निगम क्षेत्र से राजनीतिक पोस्टर बैनर उतारने का कार्य शुरू कर दिया है। नगर निगम की तीन टीमों ने मंगलवार को कई स्थानों से इस प्रकार के पोस्टर बैनर होर्डिंग्स को हटाने की कार्यवाही की। निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निकाय चुनाव की घोषणा के बाद जहां मेयर और पार्षद पद के उम्मीदवारी करने वाले दावेदार तो सक्रिय हो ही चुके हैं।