Home उत्तराखंड वेतन के लिए विद्युत संविदा कर्मी तीसरे दिन भी डटे रहे

वेतन के लिए विद्युत संविदा कर्मी तीसरे दिन भी डटे रहे

Electricity contract workers remained adamant for their wages on the third day as well
Electricity contract workers remained adamant for their wages on the third day as well

बागेश्वर(आरएनएस)।  वेतन मिलने के बाद भी विद्युत संविदा कर्मी हड़ताल पर डटे रहे। उन्होंने वेतन बढ़ाकर दिए जाने की मांग को लेकर चौथे दिन भी कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया। विद्युत कर्मियों ने शीघ्र ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करने और उन्हें नियमित वेतन दिए जाने की मांग की है। इस मौके पर ठेकेदार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। विद्युत संविदा कर्मियों ने संघ के अध्यक्ष नारायण सिंह परिहार की अध्यक्षता में पावर हाउस डंगोली में प्रदर्शन किया। विद्युत कर्मियों ने कहा कि ठेकेदार ने उन्हें वेतन तो दिया, लेकिन बढ़ाकर नहीं दिया, जबकि पूर्व में वेतन बढ़ाने की बात हुई थी। उन्होंने कहा कि उन्हें समय पर वेतन नहीं दिया जाता है। उन्हें पूर्ण वेतन भी नहीं मिलता है। काम के सापेक्ष उनका वेतन बहुत ही कम है। इसके अलावा उन्होंने बीमा, पीएफ, एएसआई, परिचय पत्र, सुरक्षा उपकरण भी दिए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि कर्मियों से मानकों से अधिक कार्य भी कराया जा रहा है। उन्होंने तत्काल ठेकेदारी प्रथा को समाप्त कर विद्युत कर्मियों के लिए ठोस नीति बनाने की मांग की। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई, तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। संचालन प्रकाश खुल्बे ने किया। इस दौरान इंद्र सिंह नेगी, तारा दत्त शर्मा, चतुर सिंह, प्रेमबल्लभ,शंकर राम, मंगल सिंह, खीम सिंह, बलवंत सिंह, धन सिंह, भुवन राम, भुवन जुयाल, अनिल पंत, प्रकाश आर्या आदि मौजूद रहे।