Home उत्तराखंड दून की रूपाली वशिष्ठ को पुणे में मिला सम्मान

दून की रूपाली वशिष्ठ को पुणे में मिला सम्मान

Doon's Rupali Vashisht received honor in Pune
Doon's Rupali Vashisht received honor in Pune

देहरादून। दून के जोगीवाला निवासी रूपाली वशिष्ट को महाराष्ट्र के पुणे में रेडिएंट टैलेंट वर्ल्ड रिकॉर्ड का ब्रांड एंबेसडर उत्तराखंड चुना गया है। पुणे में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें आइकॉन ऑफ नेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया। जम्मू रियासत की रानी डॉ. सुहासिनी समेत कई हस्तियां कार्यक्रम में जुटी। महाराष्ट्र में उनकी दो किताबें मेरी मां और श्रमिक मजदूर या मजबूर काफी पसंद की गई। रूपाली वशिष्ठ शोधार्थी और लेखक है। भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की देहरादून जिलाध्यक्ष है और सामाजिक कार्यों में लगातार सक्रिय रहती है।