Home उत्तराखंड अमृतपुर में पुलिस चौकी खोलने की मांग की

अमृतपुर में पुलिस चौकी खोलने की मांग की

Demanded to open police post in Amritpur
Demanded to open police post in Amritpur

हल्द्वानी। जमरानी डंपर पिकअप ऑनर्स सोसाइटी ने गुरुवार को बैठक कर पूर्व में खनन पट्टों को दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई नहीं करने और नदी में नहाने पहुंच रहे लोगों पर कार्रवाई की मांग को लेकर एसआई गगनदीप को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अमृतपुर में पुलिस चौकी खोलने की मांग भी की गई। अनिल चनौतिया ने बताया अमृतपुर जमरानी क्षेत्र में कई लोग निवास करते हैं। वहीं ट्रकों की अत्यधिक आवाजाही से स्थानीय लोगों, स्कूली बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पूर्व में की गई बैठक में खनन पट्टाधारकों को सड़क पर पानी का छिड़काव करने, वाहनों से प्रेशर हॉर्न हटाने और स्कूली समय पर वाहनों की आवाजाही बंद करने को कहा गया था। इसके बाद भी नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। स्थानीय रोहित चनौतिया, मोहित दुमका, जीवन सिंह मेहरा, ललित सिंह, पंकज सिंह ने कहा कि अगर उनकी बात नहीं सुनी गई तो आंदोलन करने पर बाध्य होंगे। वहीं नदी में नहाने पहुंच रहे लोगों पर भी कार्रवाई की मांग की। कहा कि आए दिन बड़ी तादाद में लोग नदी में नहाने पहुंच रहे हैं, जिससे कभी कोई घटना भी हो सकती है। उन्होंने अमृतपुर में पुलिस चौकी खोलने की मांग की है।