Home उत्तराखंड अवैध बोट स्टैंड को बंद करने की उठाई मांग

अवैध बोट स्टैंड को बंद करने की उठाई मांग

Demand raised to close illegal boat stand
Demand raised to close illegal boat stand

हल्द्वानी। भीमताल झील के आसपास व्यवस्थाओं को सुधारने एवं व्यवस्थित करने को लेकर सिंचाई विभाग, बोट संचालक, नगर पालिका एवं पुलिस ने गुरुवार को सिंचाई विभाग कार्यालय में बैठक की। यहां चालक कल्याण समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह फर्त्याल ने कहा कि सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते झील के आसपास व्यवस्थाएं ठीक नहीं है। इसकी वजह से ही हर समय सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है। बोट व्यापारी पंकज उप्रेती ने कहा कि सिंचाई विभाग ने बोटिंग के लिए लाइसेंस तो दे दिया है, लेकिन जगह का चिन्हीकरण नहीं किया है। जिसकी वजह से हर कोई अपनी इच्छानुसार रेलिंग तोड़कर बोट स्टैंड बना रहा है। पार्किंग एवं अन्य सुविधाओं को देखते हुए सिंचाई विभाग को लाइसेंस देने के नियम एवं शर्ताें में बदलाव करना चाहिए। व्यापारियों ने कहा सिंचाई विभाग द्वारा मात्र 5 सरकारी बोट स्टैंड से नाव का संचालन करने की अनुमति थी। लेकिन वर्तमान में 18 बोट स्टैंड बना दिए गए हैं। बैठक में अवैध बोट स्टैंडों से संचालन की जा रही नावों को बंद करने की मांग की गई। साथ ही सभी बोट चालकों को एक समिति में जोड़ने की बात कही। इस दौरान भीमताल थानाध्यक्ष विमल मिश्रा, सिंचाई विभाग के एसडीओ सुमित मालवाल, जिलेदार देवराज कश्यप, जेई शंकर आर्या व नरेश भक्त आदि मौजूद रहे।