Home उत्तराखंड मुख्य सचिव ने किया हरेला के अवसर पर अमलतास  के पौधे का...

मुख्य सचिव ने किया हरेला के अवसर पर अमलतास  के पौधे का वृक्षारोपण

Chief Secretary planted a sapling of golden shower on the occasion of Harela
Chief Secretary planted a sapling of golden shower on the occasion of Harela

देहरादून(आरएनएस) उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला के अवसर पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने देहरादून के भागीरथ पुरम में एमडीडीए द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वृक्षारोपण किया। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अमलतास  के पौधे का वृक्षारोपण किया।  इस अवसर पर हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रदेशवासियों से विशेषकर युवाओं से वृक्षारोपण की अपील की है। कार्यक्रम के दौरान सीएस रतूड़ी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड का यह लोकपर्व विश्व एवं मानव जगत को पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली से खुशहाली का संदेश देता है।   मुख्य सचिव ने सभी लोगों से हरेला पर्व के अवसर पर  ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण करने तथा वृक्षारोपण की फोटो व जानकारी  merilife.org  पर अपलोड करने का अनुरोध किया है।   इस अवसर पर एमडीडीए के अधिकारी उपस्थित रहे।