पौड़ी। नगरनिकाय चुनाव के तहत बुधवार को भाजपा ने शहर में जन आशीर्वाद रैली निकाली। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी सुषमा रावत को समर्थन देने की अपील लोगों से की। बुधवार को नगरनिकाय चुनाव को लेकर भाजपाईयों ने शहर में जन आशीर्वाद रैली निकाली। बदरीनाथ धर्मशाला से शुरू हुई रैली एजेंसी चौक से होते हुए लोवर बाजार, धारा रोड, लक्ष्मीनारायण मंदिर तक गुजरी। इस दौरान नगरपालिकाध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी सुषमा रावत ने अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की। रैली के दौरान भाजपाइयों ने दुकानदारों से भी भाजपा को अधिक से अधिक वोट करने की अपील की। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि रैली के माध्यम से उनको अपार जनसमर्थन मिला है। इस मौके पर नगरनिकाय चुनाव प्रभारी नीरज पांथरी,विधायक राजकुमार पोरी, पूर्व पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम, राजेंद्र राणा, क्रांतिकिशोर, संजय नेगी, ओपी जगुराण, नीलम जुयाल, राजेंद्र प्रसास टम्टा, शशि रतूड़ी, संगीता डोभाल, नरेंद रावत आदि शामिल थे।