Home उत्तराखंड भाजपा का बजट पर चर्चा कार्यक्रम औचित्यहीन : कांग्रेस

भाजपा का बजट पर चर्चा कार्यक्रम औचित्यहीन : कांग्रेस

BJP's programme to discuss budget is unjustified Congress
BJP's programme to discuss budget is unjustified Congress

विकासनगर। भाजपा की ओर से बजट पर चर्चा कार्यक्रम को कांग्रेस ने ढकोसला करार दिया। कहा कि बजट पारित होने के बाद चर्चा करने का कोई औचित्य नहीं रह गया है। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार अपनी कमियों को छुपाने के लिए इस तरह का ढकोसला कर रही है। तिलक भवन में रविवार को मीडिया से रूबरू होते हुए कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय किशोर ने कहा कि यह चर्चा बजट से पूर्व होनी चाहिए थी। कहा, उत्तराखंड की जनता ने पांचों लोकसभा सीट भाजपा को सौंपी। बावजूद इसके उत्तराखंड को आम बजट में कोई स्पेशल पैकेज नहीं दिया गया। आमजन को किसी प्रकार की कोई राहत नहीं दी गई। पर्यटन, शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, पलायन रोकने आदि के लिए कोई प्रावधान इस बजट नहीं रखा गया है। महंगाई को रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि रेलवे की बात करें तो कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रोजेक्ट 2019 से चल रहा है, नया कुछ नहीं मिला है। ऊर्जा प्रदेश में लगातार बिजली के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस बजट में आम आदमी के लिए कुछ नहीं है। अब केंद्र सरकार जनता को बरगलाने के लिए बजट पर चर्चा कर अपनी कमियों को छुपाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि बजट पारित होने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री का इस तरह के कार्यक्रमों में शिरकत करना समझ से परे है। इस दौरान पूर्व शहर अध्यक्ष शम्मी प्रकाश, जिला पंचायत सदस्य बॉबी नौटियाल, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, बलजीत सिंह, असद खान आदि मौजूद रहे।