Arrested: ऋषिकेश। वन विभाग की बड़कोट रेंज की टीम ने रानीपोखरी में एक घर से चीतल का मांस बरामद किया है। वनकर्मियों ने मौके से करीब 10 किलोग्राम मांस बरामद किया है। मांस को जांच के लिए भेजा गया है। मौके से पुलिस ने एक महिला को पकड़ा है। जबकि, पति फरार बताया जा रहा है, जिसकी धरपकड़ को वनकर्मियों की टीम सरगरमी से जुटी है। रेंज अधिकारी धीरज रावत के मुताबिक सोमवार को रानीपोखरी स्थित शांतिनगर में मुखबिर से एक घर में चीतल का मांस होने की सूचना मिली। तत्काल वनकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घर की तलाशी ली, तो कुछ मांस पका हुआ मिला। जबकि करीब 10 किलोग्राम मांस कच्चा मिला। मांस को कब्जे में लेने के साथ वनकर्मियों ने मीना को गिरफ्तार किया। वनकर्मियों के पहुंचने की भनक लगते ही मीना का पति बबलू फरार होने में कामयाब रहा। संभावित ठिकानों पर दबिश में फिलहाल वनकर्मियों को कोई सफलता नहीं मिली है। रेंज अधिकारी ने बताया कि मामले में चीतल के मांस कहां से आया इसकी भी जांच की जा रही है। संभवत: चीतल की उम्र करीब डेढ़ साल है। फरार बबलू की धरपकड़ को प्रयास तेज कर दिए हैं। जल्द गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।