Home उत्तराखंड भिकियासैंण में संचालित अवैध मदरसे पर कार्रवाई, प्रशासन ने किया सील

भिकियासैंण में संचालित अवैध मदरसे पर कार्रवाई, प्रशासन ने किया सील

Action taken against illegal madrasa operating in Bhikiyasain, administration sealed it
Action taken against illegal madrasa operating in Bhikiyasain, administration sealed it

अल्मोड़ा।  प्रदेश में अवैध मदरसे व अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी है। मंगलवार को प्रशासन ने भिकियासैंण में संचालित अवैध मदरसे को सील कर दिया है। इससे अवैध मदरसा संचालकों में हड़कंप मचा है। प्रशासन की टीम और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने पंजीकरण न कराने वाले मदरसे के खिलाफ कार्रवाई की। विगत दिनों हिन्दूवादी संगठनों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी को अवैध मदरसों व अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई की मांग की थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि प्रदेश में अवैध मदरसों, मजार और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। अवैध रूप से बड़े पैमाने पर मदरसों का संचालन गंभीर विषय है। जिसकी जांच के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। वहीं उत्तराखंड सरकार अवैध मदरसों पर सख्त कार्रवाई के बाद अब उनकी फंडिंग की गहन जांच करने जा रही है। जिसकी रिपोर्ट अधिकारी सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय को सौंपेंगे। बीते एक माह से प्रदेश में अवैध मदरसों के खिलाफ व्यापक स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। अब तक पूरे प्रदेश में 136 मदरसों को कागजात पूरे न होने पर सील किया जा चुका है जबकि, रिपोर्ट के अनुसार पूरे प्रदेश में 500 से अधिक अवैध मदरसे संचालित हो रहे हैं। वहीं मंगलवार को प्रशासन ने भिकियासैंण में संचालित अवैध मदरसे को सील कर दिया। उपजिलाधिकारी भिकियासैंण सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि भिकियासैंण स्थित मदरसा दारुल उलूम, फैजाने मुस्तफा को राजस्व विभाग, पुलिस पूर्वभाग एवं शिक्षा विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सील किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त मदरसा, मदरसा बोर्ड उत्तराखंड में पंजीकृत नहीं होने के कारण तथा अवैध रूप से संचालित होने के कारण सील किया गया है। इस कार्रवाई के दौरान उप जिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा तहसीलदार रवि साह, थाना प्रभारी भतरोजखान सुशील कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी रवि मेहता, नायब तहसीलदार दीवान गिरी, एलआईयू से गणेश देवली, कानूनगो भिकियासैन हरिकिशन, कानूनगो मनीला जितेंद्र दत्त थपलियाल, राजस्व उपनिरीक्षक संजय कुमार और विजय कुमार आदि उपस्थित रहे।