Home उत्तराखंड चौदास घाटी के ग्रामीण इलाकों को सड़क से जोड़ने की मांग

चौदास घाटी के ग्रामीण इलाकों को सड़क से जोड़ने की मांग

Demand to connect the rural areas of Chaudas Valley with road
Demand to connect the rural areas of Chaudas Valley with road

पिथौरागढ़। चौदास घाटी के गांवों में सड़क सुविधा न होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क सुविधा के अभाव में नेपाल,चीन सीमा पर बसे गांवों से लगातार पलायन हो रहा है। राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष देवेंद्र मर्तोलिया ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चौदास घाटी के छोटी पांगला से इंटर कॉलेज पांगला, गांगला, बंबा, गुरु मम्बा, तल्ला समरी को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए लंबे समय से आवाज उठा रहे हैं, लेकिन अब तक सड़क का निर्माण नहीं हो सका है। इससे स्कूली बच्चों से लेकर बुजुर्ग सभी परेशान हैं। कहा कि अगर इन गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ा गया तो करीब 1800 से अधिक लोगों को राहत मिलेगी। मर्तोलिया ने निर्माणाधीन गस्कू-कुरीला सड़क का मामला भी केंद्रीय राज्मयंत्री के समक्ष रखा। कहा कि यह सड़क दस वर्षो से निर्माणाधीन है। उन्होंने सरकार से गस्कू-कुरीला सड़क का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के साथ ही नाली निर्माण, क्रश बैरियर लगाने, डामरीकरण करने की मांग की है।