House Challan: पिथौरागढ़। नगर में बगैर सत्यापन किराएदार रखने पर पुलिस ने छह मकान मालिकों का 60हजार का चालान काटा है। प्रभारी निरीक्षक चंचल शर्मा के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान अलग-अलग क्षेत्र में छह किराएदार बगैर सत्यापन रहते पाए गए। पुलिस ने सभी के मकान मालिकों का दस-दस हजार का कोर्ट चालान किया है।