Home उत्तराखंड 155 बार रक्तदाता डॉo अनिल वर्मा “मानव सेवा समिति अवॉर्ड -2025” से...

155 बार रक्तदाता डॉo अनिल वर्मा “मानव सेवा समिति अवॉर्ड -2025” से सम्मानित

155 times blood donor Dr Anil Verma honored with “Manav Seva Samiti Award-2025”
155 times blood donor Dr Anil Verma honored with “Manav Seva Samiti Award-2025”

मानव सेवा समिति के रक्तदान शिविर मेँ 72 यूनिट रक्त एकत्रित

##########################

मानव सेवा समिति द्वारा हरिद्वार बाईपास रोड स्थित उत्तराखंड ग्रुप रियल एस्टेट डेवलपर्स के राज टावर हॉल में यूथ रेड क्रॉस तथा आईएमए ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह मेँ कुल 72 युवाओं ने रक्तदान किया l इस अवसर पर रक्तदाता शिरोमणि डॉo अनिल वर्मा यूथ रेडक्रास को रिकॉर्ड 155 बार रक्तदान करने हेतु विशेष रूप से “मानव सेवा समिति अवॉर्ड -2025″ से सम्मानित किया गया।
शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि फेडरेशन ऑफ़ ब्लड डोनर्स आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय सचिव तथा जिला यूथ रेडक्रास के अनिल वर्मा, संयुक्त निदेशक एड्स कंट्रोल अनिल सती , आईएमए ब्लड बैंक के चिकित्साधिकारी डॉo मनीष कुमार, पीआरओ / मैनेजर ज्योति छेत्री, मानव सेवा समिति के अध्यक्ष महेश खंकरियाल, उत्तराखंड ग्रुप रियल एस्टेट डेवलपर्स के निदेशक चक्रधर खंकरियाल, साहिब सिंह भंडारी तथा प्रभाकर ढोंडियाल ने फीता काटकर किया l
मुख्य अतिथि डॉ० अनिल वर्मा ने कहा कि रक्तदान समाज सेवा का सर्वोत्तम एवं सबसे सरल माध्यम है l आपका रक्त के अभाव में अंतिम सांसें गिन रहे व्यक्ति को न केवल जीवनदान देता है बल्कि उसके परिवार में खुशियाँ बिखेर देता है l उन्होंने कहा कि समाज में रक्तदान को लेकर आज भी अनेक अन्धविश्वास हैं , जो बिल्कुल आधारहीन हैं l रक्तदान करने से तो रक्तदाता को ही अनेक लाभ मिलते हैं। उन्होंने बताया कि नियमित रूप से हर तीन महीने में रक्तदान करते रहने से 90% हार्ट अटैक पड़ने एवं 85 % कैंसर होने की संभावना नहीं रहती। एक बार यानी 350 मिली रक्तदान करने से शरीर से 650 कैलोरी खर्च होती है,जिससे चर्बी पिघलने से मोटापा नहीं आता। बोन मैरो एक्टिवेट होने से शरीर में नये ब्लड सेल्स बनते हैं तथा शरीर ऊर्जा व उत्साह से भर जाता है।साथ ही शरीर में आयरन लेवल , शुगर, कोलेस्ट्रॉल तथा हाई बी० पी० कंट्रोल में रहता है। अतः प्रत्येक स्वस्थ पुरुष को हर तीन महीने बाद तथा महिलाओं को चार महीने बाद रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
कार्यक्रम अध्यक्ष राज्य मंत्री प्रताप सिंह पंवार ने कहा कि मानवता की सेवा ही ईश्वर की आराधना है l साथ ही परोपकार से ही भगवान प्रसन्न होते हैं l रक्तदान को जीवन दान की संज्ञा इसीलिए दी जाती है क्योंकि इससे एक मनुष्य दूसरे मनुष्य का जीवन बचाता है l प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को स्वेच्छा पूर्वक रक्तदान अवश्य करना चाहिए l
अवार्डी श्री वर्मा ने उन्हें सम्मानित करने के लिए उत्तराखंड ग्रुप के निदेशक चक्रधर खंकरियाल, मानव सेवा समिति के अध्यक्ष महेश खंकरियाल का हृदय से आभार व्यक्त किया।
शिविर के संयोजन में मानव सेवा समिति के पंकज शर्मा, भूपेंद्र मेहरा , पूनम शर्मा, भूपेंद्र चौहान, आयुष खंकरियाल, सुदर्शन रावत ,नरेश पोखरियाल ,पंकज सिंह ने एवं शिविर संचालन में आई एम ए ब्लड बैंक अधिकारी डॉ० मनीष कुमार, शिवम् गुप्ता , फरमान खान, तथा आनंदी शर्मा ने विशेष सहयोग किया l
. कार्यक्रम का संचालन महेश खंकरियाल तथा धन्यवाद ज्ञापन चक्रधर खंकरियाल ने किया l